तुला राशि का प्यार कब मिलेगा?
तुला राशि का मासिक लव राशिफल जातक के प्रेमी जीवन को नए आयाम पर ले जायेगा। ग्रहों और नक्षत्रो के अनुकूल प्रभाव के कारण वर्ष 2021 में आप अपने जीवन साथी के ज्यादा करीब होंगे। 2021 में तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे? तुला राशि का विवाह कब होगा 2021? या फिर तुला राशि वालों की किस्मत में क्या है ?
वृश्चिक राशि के करियर के बारे में जानने के लिए पढ़िए, https://bit.ly/3DDXjfM
तुला राशि का मासिक लव राशिफल2021
इस साल तुला राशि वाले अपने प्रेमी या फिर जीवन साथी के साथ एक आत्मीय और मजबूत बंधन महसूस करेंगे। प्रेमी विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं और रिश्तों में मधुरता भी बढ़ने के पूरे आसार हैं।
तुला राशि का मासिक लव राशिफल जनवरी-जून2021
वर्ष 2021 के शुरुआती 3 महीनों में इस राशि वालों का अपने परिवार और निकटम लोगों के साथ मनमुटाव रहा होगा। या फिर इस राशि के जातक अपने प्रियजनों के ख़राब स्वास्थ को लेकर परेशान भी रहे होंगे। किन्तु स्वामी ग्रह शुक्र के साथ गुरु और बुध गोचर होकर जातक के लिए लाभप्रद स्थिति भी उत्पन्न करे होंगे और जातक सामान्यतः प्रसन्न और खुश रहे होंगे।
अप्रैल से जून 2021 के बीच तुला राशि वालों की अपने परिवार से नजदीकियां बढ़ीं होंगी। परन्तु कुटुम्टब भाव के केतू एवं शनि के गोचर होने के कारण कहीं-कहीं माता-पिता और घर-परिवार से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। यद्यपि गुरु के गोचर होने से संतान की तरफ से सकारात्मक संकेत भी मिले होंगे तथा वैवाहिक और मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हुई होगी। राहु गोचर होकर संपत्ति से सम्बंधित मामलों में तनाव उत्पन्न किया होगा। यदि प्रेम की बात करें, तो इन महीनों में प्रेम सम्बन्ध मजबूत हुए होंगे।
यदि मेष राशि कि लव लाइफ के बारे में जानना है तो पढ़िए, https://bit.ly/3BqZgtZ
तुला राशि का मासिक लव राशिफल जुलाई-सितम्बर2021
इन महीनों में तुला राशि वाले जातकों का प्रियजनों से ताल-मेल अच्छा रहेगा। भौतिक सुखों को बढ़ाने की चेष्टा भी रहेगी। भाई-बहनों से सम्बन्ध सुधरेंगे। सूर्य के गोचर होने से जातकों को सौभाग्य की भी प्राप्ति होगी। मंगल और शनि के गोचर होने से समबन्धों में तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। किन्तु गुरु और शुक्र, जो की तुला राशि का स्वामी है, आपके प्रेम संबंधों में उत्साह और विश्वास उत्पन्न करेगा।
तुला राशि का मासिक लव राशिफल अक्टूबर - दिसंबर2021
साल 2021 के अंतिम 3 महीनों में जमीन-जायदाद के विवाद को सुलझाने के अवसर तो मिलेंगे ही साथ में परिवार से आपके सम्बन्ध सुधरेंगे। नीच राशि में सूर्य के गोचर होने से यदि आप अपनी विवेक शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे तो आपके प्रेम और पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। यह भी संभव है कि आप अपने जीवन साथी के स्वास्थ को लेकर परेशान रहें। शनि और गुरु के गोचर होने से आपके सम्बन्ध अपने माता-पिता से थोड़े कड़वे हो सकते हैं, किन्तु यह स्थिति भी सकारात्मक सोच से सुधर सकती है।
यदि सूझ-बूझ सही है तो यह वर्ष, 'तुला राशि का मासिक लव राशिफल', के अनुसार उत्तम रहेगा। प्रेम संबंधों में सुधार आएगा, विवाह का योग भी बनेगा।
His specializations include horoscope predictions, Remedial Solution to issues like love, education, Vastu Shastra, marital, business, career, and a host of other astrological problems.
Contact Astrologer Sunny for consultation via phone and get the answer to your query.
कुंभ राशि वालों का जीवन कुंभ राशि के व्यक्ति अमूमन संकोची स्वभाव के होते हैं, पर उनका व्यक्तित्व प्रभ...
Delay Marriage Solution Are you worried because of delayed marriage? Or are you troubled with the question, why does God delay marriage? We, the believer in spirituality and religiousness, have faith that unions have certain divine elements. They are a unique combination of human as well as spiritual love. But...